Sunday 16 February 2014

Never cry for any relation in life
Because for the one whom you cry
Does not deserve your tears
And the one who deserves
Will never let you cry..
.मौन का महत्त्व - - मौन शब्द मुनि से उत्पन्न हुआ।अर्थात वह तप जो मुनि करते है।
- अधिक वाचालता से कुटिलता उत्पन्न होती है।
- घर परिवार में कई बार मौन रहने से सम्बन्ध बिगड़ने और टूटने से बच जाते है।
- भोजन के समय मौन रहने से खाना अच्छे से पचेगा , भोजन का पूर्ण आनंद मिलेगा और वात का प्रकोप नहीं होगा।
- सुबह के समय मौन रह कर ध्यान करने से परमात्मा के दिव्य विचार हमारे मस्तिष्क में आते है।
- मौन यानी आत्मा से वार्तालाप , वह आत्मा जो चिरंतन है और सम्पूर्ण ज्ञानी है और शांत स्वरूप, प्रेम स्वरूप है।
- एक घंटे के मौन से ही शक्ति में वृद्धि होती है।
- मौन एक महान तप है।
- क्रोध में आने पर मौन उत्तम उपाय है।
- कुछ भी अधर्म होते देख मौन रहना पाप है।

No comments:

Post a Comment